बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः सात साल की बच्ची ने रखा दो दिन का रोजा

बेतिया की गौनाहा प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली सात वर्षीय बच्ची ने दो दिन का रोजा रखा. जिससे परिजन और आसपास के लोग आश्चर्य चकित हैं.

मासूम बच्ची
मासूम बच्ची

By

Published : May 8, 2021, 10:38 PM IST

बेतियाःगौनाहा प्रखंड क्षेत्र के डरौल गांव की रहने वाली सात वर्षीय बच्ची ने दो दिन कारोजा रखा. मासूम के गर्मी के मौसम में दो दिनों का रोजा रखने से परिजन भी अचंभित हैं. साथ ही खुश भी हैं कि दो दिनों का रोजा उनकी बेटी ने रखा.

ये भी पढ़ें- 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

जानकारी के अनुसार डरौल गांव के रहने वाले शिक्षक फैयाज आलम की सात वर्षीय बच्ची नैना सबा उर्फ सानिया सबा ने रमजान शरीफ की दो रोजा रख सबको आश्चर्य चकित कर दिया. परिजनों के कहना है कि तपती धूप और गर्मी के महीना में लगातार करीब 14 घंटा 50 मिनट भूखे प्यासे रहकर रोजा को पूरा कर बच्ची ने साबित कर दिया हैं कि अल्लाह की मदद से छोटे बच्चे भी रोजा रख सकतें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details