अररिया: उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो ट्रक में लोड 75 लाख के विदेशी शराब को जब्त किया है. शराब तस्करी मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दो ट्रक को किया गया जब्त
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब का एक बड़ा खेप अररिया होकर गुजरने वाला है. उत्पाद विभाग ने आरएस ओपी पुलिस के सहयोग से एनएच 57 स्थित टोल प्लाजा के करीब छापेमारी कर दो ट्रक को कब्जे में लिया था. दोनों ट्रकों के चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था.
चार लोग गिरफ्तार
चालक बलविन्दर सिंह और सह चालक हसन प्रीत सिंह पंजाब के रहने वाले हैं. दूसरा चालक कौशल पवार उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहनेवाला है. पुलिस ने ड्राइवर की सूचना पर सेटलमेंट करने आये और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने शनिवार को बाताया गया कि ड्राइवर के फोन पर मुख्य तस्कर का फोन आया था. उसमें कहा गया कि हमलोग आकर मामले को रफादफा कर देंगे.
बंगाल से लाई गई शराब
पुलिस ने हाडियाबाड़ा पेट्रोल पंप पर जाल बिछाकर चार और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. चारों महाराष्ट्र नंबर की कार से पंप के पास पहुंचे थे. रमन सिंह, विजय कुमार, रामप्रकाश यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि जब्त विदेशी शराब बंगाल के इस्लामपुर के करीब स्थित सोनापुर से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ट्रक से विभिन ब्रांडों के 648 कार्टून में बंद 5 हजार 778 लीटर शराब थी. जिसकी कीमत लगभग 75 लाख के करीब है. इस कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक सिराज अहमद, एसआई उत्पाद संजीत कुमार, एसआई उत्पाद धर्मवीर कुमार और आरएस ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार के साथ पुलिस के जवान शामिल थे. पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर मुख्य सरगना को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.