अररिया:सीमांचल की समस्याओं को लेकर विधायकों की क्या जिम्मीदरी है? इसको लेकर एक सेमिनार सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. रविवार को एक स्थानीय होटल के सभागार में सीमांचल के जिलों से कई विधायक ने भाग लिया. सीमांचल प्रगतिशील मोर्चा ने इस कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक की उनके क्षेत्रों की समस्याओं के प्रति उनकी जिम्मेदारी तय की गई.
मुख्य रूप से इन समस्यों पर हुई चर्चा
- क्षेत्र में हर साल आने वाली बाढ़ का स्थायी समाधान.
- कृषि उपज का लाभकारी सुनिश्चित कराना है.
- कृषि आधारित उद्योग स्थापित करना.
- पलायन को रोकने के लिए रोजगार का सृजन हो
- स्वास्थ्य सुविधा बेहतर की जाए.
- अपग्रेड विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था की जाए. बैठक में शामिल लोग
इन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर कार्यक्रम में आये बुद्धिजीवियों ने अपने विचारों से विधायकों को अवगत कराया. सीमांचल की इन समस्याओं का स्थाई समाधान के लिए सकारात्मक प्रयास करने की जिम्मेदारी तय की. समारोह में विधायक आबिदुर रहमान, अख्तरुल ईमान, शाहनवाज आलम, अंजर नईम, इजहार अशरफी ने पहुंच कर अपने अपने विचार प्रकट किए. कई विधायकों ने इस महत्वपूर्ण समस्याओं पर स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ आम जन को इसमें अपनी भागीदारी करने की अपील की.