बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन - टी.बी. की दवा

अररिया में विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में लिया जाए.

Araria
Araria

By

Published : Mar 24, 2021, 6:52 PM IST

अररिया:विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में बुधवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार उपस्थिति थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. एमपी गुप्ता द्वारा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि टीबी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में लिया जाए, विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर आज शपथ लेने का समय आ गया है कि हम अपने समाज को टीबी से कैसे मुक्ति दिलाए. उन्होंने कहा कि हम सबों का दायित्व है कि एक नारा टीबी मुक्त हो जिला हमारा नारा लगाकर टीवी को हराएंगे.

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश पर हमला करते-करते क्या-क्या बोल गए तेजस्वी... आप भी सुन लीजिए

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि टीबी की दवा छोड़-छोड़कर नहीं खाएं. नियमित रूप से कोर्स अवधि तक दवा की खुराक अवश्य लें. नहीं तो एमडीआर होने की खतरा ज्यादा हो जाता है. वहीं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा भी एमडीआर की विस्तृत जानकारी दी गई.

मरीजों को सरकार की ओर से मिलता है 500
जिला संचारी रोग पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक मरीज के खाते में 500 रुपये प्रति माह की डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जाता है, जो उसके खाने के संतुलित आहार के लिए दिया जाता है. साथ ही जो दवाई खिलाने वाला व्यक्ति है. उसको भी प्रोत्साहन रूप में 1000 रुपए दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details