बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: एसडीओ ने डीलरों के साथ की बैठक, 2 अक्टूबर को ODF घोषित होगा जिला - bihar news

एसडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण करने के तीन से चार दिन के बाद राशि खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी.

टाउन हॉल में बैठक

By

Published : Sep 14, 2019, 11:36 PM IST

अररिया: दो अक्टूबर को जिले को खुले में शौच मुक्त में घोषित किया जाएगा. जिसके चलते एसडीओ रोजी कुमारी ने शहर के टाउन हॉल में 6 प्रखंड के डीलरों के साथ बैठक की. साथ ही डीलरों को खुले में शौच मुक्त कैसे बनाए इसको लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए.

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
एसडीओ रोजी कुमारी ने कहा है कि बेटा और बेटी की शादी हो या बीमारी इसके लिए सब लाखों रुपये खर्च करते हैं. लेकिन कुछ लोग शौचालय निर्माण करवाने में एक रुपये तक नहीं खर्च कर पाते हैं. लेकिन मां, बहन, पत्नी और बेटी को शौच के लिए बाहर भेजने में शर्म नहीं आती है.

एसडीओ ने छः प्रखंड डीलरों के साथ बैठक की

एसडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसडीओ ने कहा कि शौचालय का उपयोग नहीं करने वाले लोगों को सरकारी लाभ से वंचित भी कर दिया जाएगा.

रोजी कुमारी, एसडीओ

राशि खाते में कर दी जाएगी हस्तांतरित
एसडीओ ने डीलरों से अपील की कि वह लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही एसडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण करने के तीन से चार दिन के बाद राशि खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी. इस मौके पर बीडीओ, सीओ के साथ अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details