अररिया: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एसडीओ ने जिले के सभी बीएलओ के साथ बैठक की. इस बैठक में बीडीओ भी शामिल रहे. बैठक में विधानसभा चुनाव में होने वाली त्रुटियों की सुधार पर चर्चा की गई. साथ ही कुल 13 बिंदुओं पर भी बात की गई.
अररिया: विधानसभा चुनाव को लेकर SDO की बीएलओ के साथ बैठक, दिए कई निर्देश - sdo meeting with blo
जितने भी लोग 18 वर्ष पार कर चुके हैं, उनको मतदाता लिस्ट में जोड़ने की बात कही गई. इसके साथ ही मतदान केंद्र संबंधित कार्यों पर भी चर्चा हुई.
मतदाता लिस्ट में जुड़ेंगे कई नाम
जितने भी लोग 18 वर्ष पार कर चुके हैं, उनको मतदाता लिस्ट में जोड़ने की बात कही गई. इसके साथ ही मतदान केंद्र संबंधित कार्यों पर भी चर्चा हुई. बैठक में बीएलओ की ओर से स्कूल को बंद करवाने की बातें कही गई. जिसका एसडीओ ने सीधा विरोध किया.
BLO को दिए निर्देश
एसडीओ रोजी कुमारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बीएलओ के साथ बैठक की गई. जिसमें सभी को मतदान प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी गई. इस दौरान बीएलओ ने मतदान प्रक्रिया कार्य के वक्त स्कूल को बंद कराने की मांग की. जिसका एसडीओ रोजी कुमारी ने विरोध किया. एसडीओ ने कहा कि इस संबंध में वह जिला के शिक्षा पदाधिकारी से बात करेंगी. लेकिन, स्कूल किसी भी हालत में बंद नहीं किया जाएगा.