बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया SDO ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, दिये कई निर्देश - बाढ़ प्रभावित इलाके

एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बाढ़ से पूर्व की तैयारी का विभागीय अधिकारियों के साथ जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

अररिया
अररिया

By

Published : May 29, 2021, 10:28 PM IST

अररिया:बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नदी तटों का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की ओर से पुल और नदी तटबंधों का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए तटबंध की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती

तटबंधों का निरीक्षण
अनुमंडल अधिकारी प्रखंड जोकीहाट के पश्चिमी कनकई नदी के मजकुरी जहानपुर तटबंधों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि तटबंधों में जहां भी दरार या टूट-फूट दिखती है उन जगहों पर मजबूती से कार्य किया जाए.

कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
वहीं, अगर पुल पुलिया में कोई कमी दिखे उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाना चाहिए. इसके साथ ही जो कार्य धमी गति से हो रहा है उसमें तेजी लाने के लिए कहा है. निरिक्षण के दौरान मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण और संबंधित अधिकारियों को उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए..

ABOUT THE AUTHOR

...view details