बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में कोविड-19: SDO ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक, घरों में नमाज अदा करने की अपील

एसडीओ ने कोरोना को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें रमजान के मौके पर अपने-अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की गई.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 26, 2021, 3:15 PM IST

अररिया: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर किस तरह नियंत्रण किया जाए इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इस बैठक में शहरी क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में एसडीओ ने सभी से उनके विचार सुने. मौके पर इस्लामिक स्कॉलर व सामाजिक कार्यकर्ता मो. मोहसिन ने बताया 'मुस्लिम समुदाय के द्वारा लगातार मस्जिदों से माइकिंग कराया जा रहा है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रमजान की इबादत को घरों में अता करें.'

मो. मोहसिन ने कहा कि इस पवित्र माह में होने वाले तरावीह नमाज को भी मस्जिदों में बंद कर दिया गया है. साथ ही लगातार कोविड संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं

एसडीओ ने सभी धर्मगुरुओं से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा लोगों को अपने घर पर ही नमाज अदा कराने को कहा. ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details