अररिया:अररिया अनुमंडल (Araria Sub-Division) में सोमवार को एसडीओ और एसडीपीओ ने होली के त्यौहार को लेकर सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक एसडीपीओ पुष्कर कुमार के कार्यालय में आयोजित की गयी. इसमें एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने थानाध्यक्षों से कहा कि लगातार भूमि विवाद के मामले में बढ़ोतरी (Land Dispute Cases Increase in Araria) हो रही है. यही विवाद आगे चलकर बड़े मामले बनते हैं, जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, इसलिए सभी थाना के इंचार्ज इस पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें- बिहार के लापता 99 थानों के फेर में फंसे नीतीश कुमार, BJP विधायक ने सदन में कहा- 'ढूंढकर लाइये सरकार'
एसडीओ ने कहा कि थाने के जनता दरबार में भूमि संबंधी मामलों का जल्द निपटारा करें. इस कार्य में अंचलाधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा. बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद की जटिलता को जल्द निपटारा करें. जिससे मामला आगे न बढ़े. एसडीओ ने ने कहा कि आगामी शब-ए-बारात और होली में किसी तरह का विवाद न हो. इसके लिए थाना में शांति समिति की बैठक करें और लोगों से उनके सुझाव लें. होली के मौके पर शराब की तस्करी होती है. इसलिए सभी थानाध्यक्षों को शराब मामले में विशेष निगरानी बरतने की जरूरत हैं.