फारबिसगंजः 'फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज' के संदेश को लेकर फारबिसगंज में साइकिल रैली निकाली गई. यह रैली फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य स्काउट और गाइड अररिया के तत्वावधान में निकाली गई. फिट इंडिया साइकिल रैली फारबिसगंज स्टेडियम से रवाना हुई. जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने इसे हरी झंडी दिखाई.
रैली से पहले कराया गया व्यायाम
रैली के प्रस्थान से पूर्व स्काउट गाइड के सभी छात्रों को शारीरिक व्यायाम करवाया गया. इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, फिट इंडिया कार्यक्रम से जुड़ कर लोग अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. आप स्वस्थ रहेंगे तो कोविड-19 से भी बचे रहेंगे. सभी को प्रत्येक दिन अपने व्यस्त जीवन से आधा घंटा रोज निकाल कर व्यायाम करना चाहिए.
साइकिल रैली से पहले व्यायाम करते स्काउट्स स्टेडियम से रवाना हुई रैली
यह रैली अकादमी स्टेडियम से प्रस्थान कर विरवान चौक, ट्रेनिंग स्कूल चौक, धत्ता टोला, पोखर बस्ती, शिव मंदिर रोड, गोदना ठाकुर बाड़ी, धर्मशाला चौक होते हुए पुनः स्टेडियम में आकर समाप्त हुई. स्काउट अपने साइकिलों में जागरुकता संदेश की तख्तियां लेकर आगे बढ़ रहे थे. जहां भी ये जा रहे थे, लोगों को फिट इंडिया का संदेश दे रहे थे.
कई आयोजन हैं कार्यक्रम के तहत
बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कई आयोजन होंगे. इनमें जागरुकता प्रभात फेरी, साइकिल जागरुकता रैली, विद्यालय में फिट इंडिया जागरुकता कार्यक्रम, फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता, फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, पेंटिग प्रतियोगिता, समुदाय को जागरुकता हेतु शपथ ग्रहण प्रमुख हैं.
फिट इंडिया के स्लोगन ले निकले स्काउट्स
बच्चे विभिन्न स्लोगन जैसे, जो फिट है वही हिट है, जब स्वास्थ्य रहेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया, पिज्जा बर्गर को करो बाय बाय, स्वास्थ्य होगा सबका अच्छा फिट होगा हर बूढ़ा बच्चा, काम इतना करो कि हमेशा व्यस्त रहो व्यायाम इतना करो कि हमेशा स्वस्थ रहो, योग और व्यायाम प्रतिदिन करें जीवन में नई उर्जा भरें, आदि लिए घूम रहे थे. साथ ही ऊंचे स्वर में दोहरा भी रहे थे.