अररिया: जिले के पलासी थाना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है. मोहनिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने निजी स्कूल वैन को ठोकर मार दिया. जिसके बाद वैन नहर में गिर गई. स्कूल वैन में तकरीबन 16 बच्चों के सवार होने की बात सामने आई है.
अररिया में बच्चों से भरी निजी स्कूल वैन नहर में गिरी - Children
ताजा जानकारी के मुताबिक अभी ग्रमीण नहर में बच्चों की तलाश कर रहे हैं.
नहर में गिरी स्कूल वैन को निकालते ग्रामीण
हालांकि कुछ बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से अभी भी कुछ की तलाश जारी है. घायलों को इलाज के लिए पलासी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना के बावजूद प्रशासनिक अमला अभी तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है.
फिलहाल सात बच्चों को इलाज के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया है. यह पूरी घटना पलासी के मोहनीया नदी धार में घटी है.
Last Updated : Jun 14, 2019, 10:38 AM IST