बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुमेह दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली - अररिया में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

ये दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है. रैली में मौजूद डॉक्टर्स ने कहा कि समाज में बढ़ते तनाव की वजह से मधुमेह बहुत तेजी से फैल रहा है. आज के समय में कई लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है और वो मधुमेह के शिकार हो रहे हैं.

मधुमेह दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

By

Published : Nov 13, 2019, 3:04 PM IST

अररिया: मधुमेह के खिलाफ जिले में लायंस क्लब और स्कूली बच्चों की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहा से होते हुए जागरुकता रैली निकाली गई. लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लायंस क्लब के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को बीमारी से बचाव की जानकारी दी.

बीमारी के बारे मेंलोगों को कियाजागरूक
छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर लोगों को पर्चा बांटते हुए मधुमेह के प्रभाव और बचाव की जानकारी दी और लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक किया. इस मौके पर गर्ल्स आइडियल स्कूल की छात्राएं भी शामिल हुईं. साथ ही स्कूली अभिवावक और डॉक्टर्स भी रैली में मौजूद रहे. यह रैली आजाद नगर स्कूल से होते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होकर स्कूल पहुंचकर खत्म हुआ.

मधुमेह दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

तेजी से फैल रहा है मधुमेह
ये दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है. रैली में मौजूद डॉक्टर्स ने कहा कि समाज में बढ़ते तनाव की वजह से मधुमेह बहुत तेजी से फैल रहा है. आज के समय में कई लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है और वो मधुमेह के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बॉडी को फिट रखने के लिए व्यायाम करने की जरूरत है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details