अररिया: बीजेपी समर्थित संगठन आरएसएस और बजरंग दल ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में रैली निकाली. ये रैली विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए द्विजदेनि हाई स्कूल पहुंच सभा तब्दील हो गयी. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देशवासियों को भगाया नहीं जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वोटों के खातिर देश की जनता में अफवाह फैला रही है.
CAA के समर्थन में निकाले गए जुलूस में शामिल हुए सांसद प्रदीप कुमार, कहा- कांग्रेस फैला रही अफवाह - politics of bihar
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वोटों के खातिर अफवाह फैला रही है. वहीं, एनपीआर को लेकर उन्होंने ये तो देश की जनगणना करने के लिए होता है. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.
अररिया के फारबिसगंज में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीजेपी समर्थित संगठनों के ने एनआरसी और सीएए के समर्थन में जुलूस का आयोजन किया. इस जुलूस का नेतृत्व अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी, जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा के अलावा अन्य भाजपा के कार्यकर्ता ने किया. जुलूस का मुख्य उद्देश्य लोगों को सीएए के प्रति जागरूक करने रहा. जुलूस में शामिल सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में तिरंगे के साथ-साथ भगवा झंडा और सिर पर पगड़ी थी. जुलूस के दौरान सभी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
क्या बोले सांसद
जुलूस के बारे में बताते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों के लिए सीएए कानून को लागू करवाया है. इस कानून के तहत उन्हें नागरिकता दी जाएगी. इससे देश के अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वोटों के खातिर अफवाह फैला रही है. वहीं, एनपीआर को लेकर उन्होंने ये तो देश की जनगणना करने के लिए होता है. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.