अररिया: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व आरजेडी सांसद सरफराज आलम ने जिले में ठप पड़े विकास कार्यों पर सवाल उठाया है. मौके पर पूर्व सांसद ने जिले में 250 करोड़ के टेंडर घोटाले की बात भी कही. उन्होंने कहा कि यह घोटाला जिले के फारबिसगंज स्थिति इसक्यूटीव इंजीनियर अरविंद चौधरी द्वारा किया गया है. जनता का पैसा लूटने का काम किया जा रहा है.
पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कार्यपालक अभियंता पर लगाया अवैध उगाही का आरोप - पूर्व सांसद सरफराज आलम
पूर्व आरजेडी सांसद सरफराज आलम ने जिले के मुख्य कार्यपालक अभियंता पर लगाया घोटाले का आरोप और कहा इसकी सूचना पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को भी मैंने दे दिया है
पूर्व सांसद सरफराज आलम ने इसक्यूटीव इंजीनियर पर आरोप लगाया कि बाढ़ के कारण हुई क्षति के मरम्मती कार्य का 50 फीसदी पैसा वह पहले ही ले लेते हैं. इससे जिले में विकास कार्य पूरी तरह से ठप होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन सारी बातों को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है.
'सड़क पर उतरने को विवश होंगे लोग'
आरजेडी नेता सरफराज आलम ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि जिले में विकास के जितने भी कार्य हैं, वह पूरी तरह से बाधित होते जा रहे हैं. सरफराज आलम ने कहा कि मेरे पास इस बात का पुख्ता सबूत भी है कि इसक्यूटीव इंजीनियर किस तरह से रुपये की उगाही की बात करते हैं. साथ ही वो मुख्यमंत्री, कमिश्नर और पदाधिकारियों को पैसे देने की भी बात करते हैं. उन पर जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, वरना जिले के लोग सड़क पर उतरने को विवश होंगे.