अररिया:कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रतिबंध लगाये गये हैं. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कड़ाई से गाइडलाइन का अनुपालन करा रहा है और सैनेटाइजेशन का भी काम किया जा रहा है.
अररिया: कंटेनमेंट जोन में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का काम - शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का काम
अररिया में बनाये गये कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.
सैनिटाइजेशन
ये भी पढ़ें- जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजारों में कोविड-19 प्रतिबंधित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उन जगहों पर विशेष कर छिड़काव कराया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है.