अररिया: पुलिस हाजत में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया. घटना रानीगंज के बौंसी थाना की है. जहां देर रात पुलिस ने हत्या के आरोपी मो.इमरान को गिरफ्तार किया था. सुबह हाजत में इमरान का शव मिला था.
हाजत में युवक की मौत के बाद आक्रोशितों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़ यह भी पढ़ें-'मन की बात' का असर, छपरा में युवक ने लगाया मशरूम प्लांट, 40 लोगों को दिया रोजगार
हाजत में युवक की मौत
सुबह हाजत में इमरान का शव मिला. जिसके बाद पुलिस शव को सदर अस्पताल अररिया लायी. जहां देखते देखते हजारों की संख्या में आक्रोशित लोग जमा हो गए और हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप था कि इमरान की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
आक्रोशितों ने जमकर किया हंगामा
लोगों की मांग थी कि हत्यारे थानाध्यक्ष परितोष कुमार पर कार्रवाई की जाए. इस हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गए. सदर अस्पताल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
बौंसी थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है. साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार के गाइडलाइन के मुताबिक सारे कार्य किए जाएंगे. इसलिए अब जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.- हृदयकान्त, एसपी, अररिया
पुलिस का बयान
जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा बताया गया है कि इमरान जो बौंसी थाना क्षेत्र के महसेली गांव का रहनेवाला था. उसने हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है. इसी बात से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा किया गया.
घटना की जानकारी अनुसार युवक की मौत फंदे से झूल जाने के कारण हुई है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. ताकि मौत के कारणों का पता चल पाए. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनको सजा जरूर मिलेगी.- प्रशांत कुमार, डीएम, अररिया
आक्रोशितों को समझाने का प्रयास
बहरहाल पुलिस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने बताया कि दरअसल दो दिन पहले एक युवती का शव मक्के के खेत में मिला था. उसी के हत्या के संदेह में इसे लाया गया था. जहां इमरान ने पुलिस हाजत में चादर से फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली है.