बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Araria: बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर 60 हजार की लूट, संदेह के आधार पर एक गिरफ्तार - अररिया में लूट

अररिया में बंधन बैंक कर्मी से लूट (Robbery from Bandhan Bank worker in Araria) हुई है. फारबिसगंज के जोगबनी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बैंक कर्मी से 60 हजार रूपये, मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अररिया में लूट की वारदात
अररिया में लूट की वारदात

By

Published : Feb 8, 2023, 7:31 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में अज्ञात अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके से सटे जोगबनी के वार्ड नंबर 9 के इद्रानगर और खजुरवारी मुख्य सड़क मार्ग में चार अज्ञात अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर करीब 60 हजार रूपये लूट लिए (Robbery of 60 thousand from Bandhan Bank worker ). बंधन बैंक कर्मी पैसा कलेक्शन कर वापस बथनाहा स्थित बैंक कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पैसे लूट लिए.

ये भी पढ़ें- Araria Crime: लूट की योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने छापेमारी कर 6 को दबोचा

बंधन बैंक कर्मी से लूट: जानकारी के अनुसार बंधन बैंक के कर्मी सुमन कुमार अपने बाइक से इंद्रानगर खजुरवारी के रास्ते से बथनाहा कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान अचानक चार अज्ञात अपराधियों ने चाकू से उसके गले पर प्रहार कर उनके पास से बेग में रखे 50 से 60 हजार रुपया, मोबाइल और बाइक लूट कर खजुरवारी होते हुए फरार हो गया. इस घटना में बैंक कर्मी घायल भी हो गया.

बदमाशों ने 60 हजार रुपये लूटे: पीड़ित सुमन कुमार ने बताया की अचानक चार लोग आ कर मुझ पर चाकू से वार करने लगे, जिससे मैं घबरा गया और मेरे पास बेग में बैंक का कलेक्शन किया गया लगभग 50 से 60 हजार रुपया, बाइक और मोबाइल छीन कर फरार हो गये. पीड़ित ने कहा की मैं हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए ठीक तरीके से किसी का चहेरा पहचान नहीं सका. घटना के बाद इसकी जानकारी जोगबनी पुलिस को दी गई.

संदेह के आधार पर एक गिरफ्तार: घटना के संबंध में जोगबनी पुलिस ने बताया की रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार संदेह के आधार पर एक युवक को बाइक से साथ गिरफ्तार किया गया है. जिस से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया की पीड़ित की इंजुरी और पहचान करने की प्रतिक्रिया हो रही है. फिलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details