बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 1 करोड़ बैग में भरकर ले गए अपराधी - एसपी अशोक कुमार

अररिया के बैंक ऑफ इंडिया में लूट (Loot In Araria) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने अररिया बस स्टैंड रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से करीब 38 लाख रुपये कैश और 63 लाख रुपये का सोना लूट लिया. पढ़ें पूरी खबर

बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया

By

Published : May 27, 2022, 11:29 AM IST

Updated : May 27, 2022, 7:40 PM IST

अररियाःबिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बैंक ऑफ इंडिया में लूट(Robbery at Bank of India in Araria) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. जहां दिनदहाड़े बैंक से 38 लाख रुपये कैश और 63 लाख रुपये के गोल्ड की लूट कर ली गई है. बताया जाता है कि बदमाशों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःBettiah Crime News: गल्ला व्यवसायी से 6.93 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार

बैंक खुलते ही अंदर घुसे लुटेरे :बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और बैंक के स्टाफ सहित ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद हथियार दिखाकर सबको डराया कि वो गोली मार देंगे. लुटेरों ने बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर बाहर से शटर बंद कर दिया. उसके बाद उन्होंने बैंक का वाल्ट खुलवा कर बैंक में रखे गोल्ड और नगदी की लूट की और फरार हो गए.

जब मैं बैंक ब्रांच पहुंचा तो अपराधियों ने हथियार के बल पर मुझे भी बंधक बना लिया और कैशियर के साथ मारपीट कर रुपये लूट लिए. अभी लूट का आकलन कराया जा रहा है. ताकि पता चल पाए कि कितनी की लूट हुई है. घटना सुबह 9:30 बजे के करीब हुई. सभी लोग हथियार से लैस थे- अखिलेश कुमार चौधरी, बैंक मैनेजर

'घटना सुबह 9:30 बजे के करीब की है. सफाई कर्मी बैंक में सफाई करने आया था, उसी वक्त अपराधी बैंक में घुस गए जब 10 बजे के करीब ग्राहक बैंक में पहुंचे तो उन्होंने हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट मचाई. ऐसा लगता है कि कोई जाना पहचाना ही है, जिसने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है. गार्ड रुम में घुसकर बंदूक को भी तोड़ दिया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा होगा'- अशोक कुमार, सिंह, एसपी

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में 'ब्लेड गिरोह' का सरगना समेत 5 गिरफ्तार, लोडेड कट्टा और लूट की बाइक भी बरामद

'जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी':वहीं, एसपी अशोक कुमार ने बैंक से 35 लाख रुपये के लूट की बात कही है. आकलन अभी जारी है. उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस के लिए एक चैलेंज के रूप में है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. आसपास की दुकानों की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 27, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details