अररिया: बिहार के अररिया में निबंधन कर्मी से 12 लाख लूटे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा (Disclosure of Robbery in Araria) किया है. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के पास 22 हजार रुपये और लूटकांड में उपयोग की गई पल्सर बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी नोमान आलम ने लूटकांड की घटना में लाइनर का काम किया था.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कार से 3 करोड़ रुपये कैश बरामद, लखनऊ से सिलीगुड़ी ले जाए जा रहे थे पैसे
मामले का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पहचान नोमान आलम शहर के खरिया बस्ती वार्ड नंबर-11 के रहने वाले के तौर पर हुई है. उसने लूटकांड में लाइनर का काम किया था. उन्होंने बताया कि इस लूटकांड में कुल 6 लोग शामिल थे. जिन्होंने निबंधन कर्मी से व्यापार मंडल के पास 12 मार्च की शाम लूट की घटना (Robbery Incident in Araria) को अंजाम दिया था.