अररिया: बिहार के अररिया के फारबिसगंज में लूट के प्रयास दौरान एक बदमाश पकड़ा (Robber Caught During Loot) गया. वह एक मक्का व्यवसायी से पैसे छीनकर भाग रहा था. तभी ग्रामीणों ने घेरकर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा कि मक्का व्यवसायी बैंक से डेढ़ लाख रुपया लेकर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो की संख्या में आए बदमाश पैसे छीनने का प्रयास करने लगे. बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की लेकिन कुछ ग्रामीणों के वहां जुट जाने के कारण दोनों भागने का प्रयास करने लगे.
यह भी पढ़ें:कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम
पैसे छीनकर भाग रहे थे बदमाश:जानकारी के अनुसारपीड़ित युवक मोहम्मद राजा पिता अब्दुल जलील मबथनाहा का रहने वाला है और मक्का का व्यवसाय करता है. वह फारबिसगंज के एसबीआई ब्रांच से डेढ़ लाख रुपए निकालकर अपने घर जा रहा था. तभी फारबिसगंज के कोठीहाट के गोल चक्कर के पास पीछे से आये बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रुपये छीनकर भागने लगे. इस दौरान बदमाशों ने डराने के नीयत से दो राउंड फायरिंग भी की. लेकिन तब तक कुछ लोग जमा हो गए और खदेड़कर एक बदमाश को बाइक समेत पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:Kishanganj News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर कर दी पिटाई
बदमाश को पुलिस के हवाले किया:पकड़ में आए बदमाश को लोगों ने पहले जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.