बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, घर मे पसरा मातम - अररिया

अररिया के हड़वा चौक पर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की हुई मौत हो गई है. एक बेलगाम ट्रक ने उसे टक्कर मार दी थी.

araria
ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की हुई मौत

By

Published : Apr 15, 2021, 12:33 AM IST

अररिया: जिले में रोजाना सड़क हादसोंकी संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. आए दिन तेज रफ्तार और बेलगाम वाहनों के की चपेट में कोई न कोई आकर घायल होता है या अपनी जांन गवां बैठता है. इसी बीच जोकीहाट थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हादसा एनएच 327 ई पर हुआ है.

इसे भी पढ़े :सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ईलाज के लिए ले जाते वक्त हुई मौत

जानकारी के अनुसार हादस एनएच 327 ई पर स्थि हड़वा चौक के समीप तेज गति पर हुआ. जहां तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को मछली पट्टी के समीप ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके के मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है. लेकिन युवक की मौत रास्ते में ही हो गई.

पुलिस कर रही है जांच

मृतक की पहचान एहतेशाम आलम के रुप में हुई है. जो पलासी प्रखंड क्षेत्र के रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है. इधर मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना पर जोकीहाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवा दी है. घटना रात दस बजे की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details