बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में मासूम समेत 4 की मौत, सांसद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात - road accident at araria

अररिया में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना रानीगंज-फारबिसगंज रोड पर विस्टोरिया पुल के पास की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया मों भीषण सड़क हादसा
अररिया मों भीषण सड़क हादसा

By

Published : Sep 5, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 11:50 AM IST

अररिया: बिहार के अररियामें सड़क दुर्घटना (Road Accident In araria)हुई है. ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना रानीगंज-फारबिसगंज रोड पर विस्टोरिया पुल के पास घटी है. रविवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक साथ चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इधर, पुलिस ने सड़क पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक शुरू कराया है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

विक्टोरिया पुल के पास हुआ हादसा:रविवार देर रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक मासूम सहित चार लोगों की जान चली गई है. यह दर्दनाक हादसा रानीगंज फारबिसगंज सड़क पर विक्टोरिया पुल के पास हुआ है. इस सड़क हादसे में जिन की जान गई है वह फारबिसगंज अनुमंडल के मिर्जापुर पंचायत के मुखिया पति राजेश ऋषिदेव और उनका 3 साल का बेटा मन्नू कुमार, रंजीत ऋषिदेव, श्याम ऋषिदेव शामिल हैं.

अररिया सांसद भी मौके पर पहुंचे :जैसे ही इस सड़क दुर्घटना की खबर रानीगंज पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत बताया. रानीगंज पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घटना की जानकारी मिलने के बाद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह (Araria MP Pradeep Kumar Singh) भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना को दुखद घटना बताया और कहा कि सड़क पर चलने वाले लोगों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं यहां पहुंचा, यह घटना बेहद दुखद है. सड़क पर चलने वाले लोगों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए"- प्रदीप कुमार सिंह, सांसद अररिया

ये भी पढ़ें- पटनाः मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

Last Updated : Sep 5, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details