अररिया: बिहार के अररियामें सड़क दुर्घटना (Road Accident In araria)हुई है. ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना रानीगंज-फारबिसगंज रोड पर विस्टोरिया पुल के पास घटी है. रविवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक साथ चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इधर, पुलिस ने सड़क पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक शुरू कराया है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान
विक्टोरिया पुल के पास हुआ हादसा:रविवार देर रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक मासूम सहित चार लोगों की जान चली गई है. यह दर्दनाक हादसा रानीगंज फारबिसगंज सड़क पर विक्टोरिया पुल के पास हुआ है. इस सड़क हादसे में जिन की जान गई है वह फारबिसगंज अनुमंडल के मिर्जापुर पंचायत के मुखिया पति राजेश ऋषिदेव और उनका 3 साल का बेटा मन्नू कुमार, रंजीत ऋषिदेव, श्याम ऋषिदेव शामिल हैं.