बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: 'लालू यादव ने गरीब-गुरबों को दी आवाज'- आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ - मो नवाज आलम उर्फ अनवर आलम

अररिया में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवाज आलम ने पार्टी को मजबूत और धारदार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की. फिरकापरस्त ताकतों को रोकने के लिए एकजुट होने को कहा. पढ़ें, विस्तार से.

मो.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
मो.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 9:26 PM IST

मो.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ

अररिया: बिहार में सबसे ज्यादा सड़कें महागठबंधन की सरकार में बनी है. आज सीमांचल में सबसे ज्यादा सड़कों का विकास हुआ है. ये बातें अररिया दौरे पर पहुंचे आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मो.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने कहीं. रविवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गरीबों और गुरबतों के मुंह में आवाज दी है.

इसे भी पढ़ेंः Araria News: 15 सालों के बाद भी रेल सेवा चालू नहीं होने से लोग नाराज, जन आक्रोश रैली का किया आयोजन

फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ देंगेः कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमउद्दीन की जयंती पर दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर हम लोग रणनीति बना रहे हैं. बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट करके संगठन को धारदार और मजबूत बना रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ कर फेंका जा सके.

"आज देश की हालात को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. देश की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम चलने नहीं देंगे. हम सेक्यूलर लोग इसे बिगाड़ने नहीं देंगे."- मो.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ

राज्य में सड़कों का जाल बिछायाः मो.नवाज आलम ने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से सड़कों का जाल बिछाया गया है. इसके साथ ही सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं. आज शिक्षक हो या पुलिस की बहाली बड़े पैमाने पर की गई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग अहिंसावादी हैं. देश में जो आज हिंसा फैलाई जा रही है उसको रोकने का काम करेंगे. इसका जवाब जनता अपने वोट से देगी.

संगठन को मजबूत बनाने की कवायदः अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजहरउद्दीन हजरत ने बताया कि आरजेडी के सभी कार्यकर्ता बूथ से लेकर जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं. उद्देश्य यह है कि पार्टी को मजबूत करें और इंडिया गठबंधन को बहुमत दिलाएं. कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम, पूर्व सांसद सरफराज आलम, आरजेडी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.


बाइट - डॉ मो.नवाज आलम उर्फ अनवर, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details