अररिया:कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन के जवाब में राजद सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा वर्चुअल मीटिंग कर अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण के परिजनों को भोजन की व्यवस्था करने की बात कही गई थी. जिसको देखते हुए सोमवार को फारबिसगंज राजद कार्यालय में लालू रसोई का विधिवत शुरुआत कार्यकर्ताओं ने किया.
ये भी पढ़ें....पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा
कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां
इस दौरान कार्यकर्ता करोना काल मेंसरकारी गाइडलाइन को भूल गए. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. सभी फोटो खिंचवाने के समय गाइडलाइन भूल गए. वहीं बिना दूरी के ही सभी को भोजन कराया.
ये भी पढ़ें....कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद पटना एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं
मौके पर कई लोग मौजूद
राजद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने बताया कि समाज के वंचित, गरीब, मजदूर, असहाय, बीमार आदी लोगों के लिये लालू रसोई में नि:शुल्क पका भोजन दिन के 12 बजे से 3 बजे तक दिया जायेगा. लालू रसोई को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने रसोई प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे को बनाया गया है. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.