अररिया:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जिले के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अररिया: RJD समर्थकों ने ट्रेन रोककर CAA और NRC का किया विरोध - फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन
अररिया में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कैब और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं ले लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन
बता दें कि फारबिसगंज में कैब और एनआरसी के विरोध में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कटिहार पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तर सरकार अपना फैसला वापस नहीं ले लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की.
आरजेडी का प्रदर्शन
- आरजेडी नेबिहार बंद का किया आह्वान
- कार्यकर्ताओं ने कटिहार पैसेंजर ट्रेन रोक कर किया विरोध प्रदर्शन
- कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
- सरकार से अपना फैसला लेने की मांग की
- बिहार बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से की अपील