बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: CAA को लेकर 17 जनवरी को आयोजित होगी RJD की जनसभा, तेजस्वी लेंगे भाग - विपरीत कार्य कर रही सरकार

राजद कोटे से राज्यसभा सांसद ने कहा कि 17 जनवरी को राजद की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे.

RJD की जनसभा
RJD की जनसभा

By

Published : Jan 16, 2020, 10:06 PM IST

अररिया: प्रदेश भर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में 17 जनवरी को अररिया महाविद्यालय में राजद की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे.

जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए राजद के राज्य सभा सांसद अशफाक करीम ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जो चिंता का विषय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मनमानी कर रही है केन्द्र सरकार'
सांसद अशफाक करीम ने बताया कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. सरकार संविधान के मूल भावना से खिलवाड़ हो रहा है. देश की संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. जो किसी भी हालात में हम नहीं होने देंगे.

'वादे के विपरीत कार्य कर रही सरकार'
अशफाक करीम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादा किया था. उस मुद्दे को छोड़कर अन्य ज्वलंत मुद्दे से खेल रही है. उन्होंने बताया कि सरकार जो वादा करती है, ठीक उसके विपरीत कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details