अररिया: सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे बिहार में आरजेडी की ओर से बुलाया गया धरना पूरी तरह से असफल रहा. यह धरना प्रदर्शन ज़िले के सभी प्रखंड कार्यालय में किया गया था, जहां जिला प्रखंड कार्यालय में इस धरने में मात्र एक दर्जन लोग ही शामिल हुए.
अररिया: CAA के खिलाफ RJD का प्रदर्शन पड़ा फीका, धरना स्थल पर दर्जन भर लोग ही पहुंचे - RJD
धरना का नेतृत्व कर रहे पार्टी कार्यकर्ता पप्पू पासवान ने कम लोगों की संख्या पर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने प्रखंड में इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इसी वजह से यहां लोग कम हैं.
पार्टी कार्यकर्ता की सफाई
धरना का नेतृत्व कर रहे पार्टी कार्यकर्ता पप्पू पासवान ने कम लोगों की संख्या पर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने प्रखंड में इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इसी वजह से यहां लोग कम है.
शनिवार को किया गया था आयोजन
बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लगातार आरजेडी के कार्यकर्ता इसको लेकर विरोध जता रहे हैं. इसके समर्थन में शनिवार को बिहार में पार्टी की ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.