बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली रही सुपर फ्लॉप- बेलाल अली

जिले में आरजेडी नगर अध्यक्ष बेलाल अली ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद वर्चुअल रैली सुपर फ्लॉप हो गई है. मुख्यमंत्री के इस रैली को डिसलाइक ज्यादा मिले है.

virtual rally was a super flop
वर्चुअल रैली हुई फ्लॉप

By

Published : Sep 8, 2020, 10:02 AM IST

अररिया: जिले में राजद नगर अध्यक्ष बेलाल अली ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद वर्चुअल रैली सुपर फ्लॉप हो गई है. इस रैली में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लिया है. इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लाइक से कई ज्यादा गुना बढ़कर डिसलाइक ट्रेंड कर रहा है.
जनता ने नीतीश कुमार को नकारा
जेडीयू कि यह फ्लॉप वर्चुअल रैली यह दर्शाता है की बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नकार दिया है. इसके साथ ही बिहार के जनता बदलाव चाहते हैं. इसके साथ ही जनता तेजस्वी यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं.
बिहार में बढ़ रहें भ्रष्टाचार
बेलाल अली ने बताया कि वर्तमान में बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई है. बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इसके साथ ही शिक्षा की स्थिति भी चरमराई हुई है. इन सभी मुद्दों को लेकर बिहार की जनता ने जेडीयू सरकार और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को नकार दिया है.
युवा और महिलाएं सरकार के खिलाफ
बिहार में रोजगार के लिए उद्योग धंधे भी नहीं लगाए गए हैं. इससे लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. बाढ़ से लेकर कोरोना मामले में भी सरकार की निष्क्रियता जनता को खटकने लगी है. बिहार की जनता खासकर छात्र युवा और महिलाएं सरकार के खिलाफ लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
महिलाओं को दी जाएगी सुरक्षा
बेलाल ने बताया कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनती है तो लोगों को रोजगार देने के लिए नए उद्योग धंधे लगाए जाएंगे. शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से नकेल कसने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details