अररियाःबिहार के अररिया में प्रधानमंत्री का पुतला दहन (Prime Minister effigy burnt in Araria) किया गया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच का विरोध किया. आरजेडी कार्यकर्ता ने शहर के चांदनी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि होलिका दहन के पहले हमलोगों ने पुतला दहन किया है, इससे सत्य की विजयी के साथ साथ बुराई की हार होगी.
यह भी पढ़ेंःLand for job scam: 'क्या सीबीआई के कहने पर लालू ने किए घोटाले'.. महागबंधन पर BJP का पलटवार
नेता को किया जा रहा परेशानः आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान और पूर्व अररिया सांसद सरफराज आलम ने कहा कि जिस तरह से आए दिन हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के ऊपर ईडी व सीबीआई की छापेमारी चल रही है, वह गलत है. इसे बिहार की जनता कभी बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई का छापा मारा गया. इससे साबित होता है कि केंद्र सरकार इन्हें परेशान करने काम कर रही है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन छापामारी से हमारे नेता परेशान होने वाले नहीं हैं. इट का जवाब बिहार की जनता पत्थर से देगी.
"लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है. उनके खिलाफ केंद्र सरकार जानबुझकर साजिश कर रही है. इससो हमलोग डरने वाले नहीं है. होलिका दहन के मौके पर हमलोगों ने पुतला दहन किया है, जिससे सत्य की जीत और बुराई की हार होगी. जनता सब देख रही है."- सरफराज आलम, पूर्व सांसद,
क्या है मामलाःबता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले मामले में लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है. सोमवार को पटना में राबड़ी आवास पर छापेरमारी के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान लालू यादव से 6 घंटे तक पूछताछ की गई है. सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर लगातार केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है. राजद के नेता और कार्यकर्ता इसे केंद्र सरकार की साजिश बता रहे हैं.