अररिया:जिले में अगस्त 2017 में आयी प्रलयंकारी बाढ़ में फारबिसगंज का रिंग बांध ध्वस्त हो गया था. इससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ था. लेकिन अब तक इस बांध की मरम्मत नहीं हुई है. इसकी वजह से बांध के आसपास बसे लोग दहशत के साये में रात गुजारने पर विवश हैं.
लोगों ने हाईवे पर ले रखी है शरण
जिले के फारबिसगंज अनुमंडल स्थित रमई गांव में ईटीवी भारत की टीम ने बाढ़ से ग्रसित लोगों की परेशानियां जानी. इस गांव ने साल 2017 में आयी भीषण बाढ़ का सामना किया था. इससे भारी जानमाल की क्षति भी हुई थी. परमान नदी के सटे इस बांध के आसपास रहने वाले लोगों की सैकड़ों एकड़ फसल भी बर्बाद हो गया है. लोग जान बचाने के लिए मवेशी के साथ हाईवे पर शरण ले रखे हैं.