अररिया: जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने समेकित बाल विकाससेवाएं से संबंधित कार्यों को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में किया गया था.
सीडीपीओ को दिया गया निर्देश
बैठक में बाल विकास सेवाएं से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक ससमय सुलभ कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में योजनावार गहन से समीक्षा की गई. जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों को अपना भवन बनाने के लिए सभी सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया. इस दौरान मातृत्व बंधन योजन की भी समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें:बिहार में ऐसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था? रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेगी नीतीश सरकार
चिन्हित भूमि की गहन से समीक्षा
बैठक में गर्भवती महिला लाभकों का चयन कर हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित करें. नए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि की गहन समीक्षा की गई. जिन क्षेत्रों में अब तक भूमि चिन्हित नहीं की गई संबंधित क्षेत्र में सीओ से समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सीडीपीओ, जिला कोऑर्डिनेटर आईसीडीएस समेत कई लोग उपस्थित रहे.