बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: डीडीसी ने की लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा - लोहिया स्वच्छता अभियान

अररिया में शौचालय निर्माण को लेकर प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है. इसको लेकर गुरुवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बैठक की.

araria
araria

By

Published : Jun 11, 2020, 10:51 PM IST

अररिया: जिला प्रशासन के पदाधिकारी विकास कार्य में गति प्रदान करने को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने रानीगंज प्रखंड परिसर में लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण की समीक्षात्मक बैठक की.

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा स्वक्षाग्रही और आवास सहायकों को चार दिनों के अंदर आधार अपग्रेडेशन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उप विकास आयुक्त की ओर से खासकर अनुसूचित जाति और महादलित, अनुसूचित जनजाति के नए योग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया.

जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य
उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सभी को जून महीने तक हर हालत में काम पूरा करने को कहा गया है. ताकि शौचालय निर्माण के बाद गरीबों का गरीबों एवं महिलाओं का सम्मान बढ़ाया जा सके. वहीं, गंदगी और बीमारियों से समाज को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि बैठक में संबंधित पदाधिकारी और स्वक्षाग्रही, आवास सहायक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details