अररिया:बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा में घरेलू विवाद में रिटायर्ड फौजी और पूर्व मुखिया ने अपने पुत्र को लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई (Retired military father shot dead son). परिजनों ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में लाया. जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला
पिता ने की बेटे की हत्या: बता दें कि आरोपी पिता अनवार आलम फौज में हवलदार के पद से रिटायर्ड हैं. पिछले पंचायत चुनाव में उसकी पत्नी यानी मृतक की मां मुखिया रह चुकी है. आरोपी कमलदाह पंचायत का मुखिया प्रतिनिधि भी रह चुका है. इस घटना को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मार दिया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और लाइसेंसी हथियार को जब्त किया जाएगा और विधिक सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
"घरेलू विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मार दिया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और लाइसेंसी हथियार को जब्त किया जाएगा और विधिक सम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आरोपी पिता को भी हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है."- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया
"गोली लगने से मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि गोली लाइसेंसी रिवाल्वर से चली या फिर किसी अन्य हथियार से."- विमल कुमार मंडल, थानाध्यक्ष