बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ में फंसी दुल्हनियां, दूल्हे ने कुछ इसतरह किया रेस्क्यू - FarbisGanj Block

लोगों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए ड्रम और बांस के जरिए एक नाव बनाई और जोगबनी के लिए दूल्हा-दुल्हन को बारात के साथ विदा कर दिया.

अस्थायी नाव पर दूल्हा-दुल्हन हुए विदा

By

Published : Jul 14, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 3:13 PM IST

अररिया: सूबे का कोसी और सीमांचल क्षेत्र बाढ़ से त्रस्त है. ऐसी परिस्थिति में एक नवविवाहित जोड़ा बाढ़ के पानी में फंस गया. जिले के फारबिसगंज में परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन और बारातियों को ड्रम की नांव बनाकर विदा किया.

अस्थायी नाव पर दूल्हा-दुल्हन को किया विदा
रविवार सुबह परमान नदी का पानी सड़क पर बहने लगा. पानी के तेज धार से सड़क हीं टूट गयी. इसकी वजह से मजबूरी में लोगों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए ड्रम और बांस के जरिए एक नाव बनाई और जोगबनी के लिए दूल्हा-दुल्हन को बारात के साथ विदा कर दिया गया. अस्थायी नाव पर जोड़े के लिए रंगीन चादर भी बिछाई गयी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से इस जोड़े को विदाई दी गयी.

अस्थायी नाव पर दूल्हा-दुल्हन हुए विदा

मौके पर उमड़ी भीड़
बता दें कि फारबिसगंज प्रखंड के मटियारी होते हुए यह सड़क कुर्साकांटा को जोड़ती है. लगातार हो रही बारिश की वजह से इलाके में परमान नदी उफान पर है. सड़क पर 2 फीट पानी बह रहा है. इस अजीबोगरीब और गुदगुदाने वाले दृश्य को देखने मौके पर भीड़ भी जमा हो गई.

Last Updated : Jul 14, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details