बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री रामसूरत राय का बड़ा बयान- 3 साल से अधिक समय से जमे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ होगा एक्शन - 3 साल से जमे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो लोग 3 साल से एक ही जगह जमे हुए हैं और गलत तरीके से काम करते हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

मंत्री रामसूरत राय का बड़ा बयान
मंत्री रामसूरत राय का बड़ा बयान

By

Published : Aug 7, 2021, 11:00 PM IST

अररिया:भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा है कि आने वाले समय में तीन साल से अधिक समय से जमे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त को आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भूमि सुधार विभाग ने अपडेट किया सॉफ्टवेयर, अब आप भी देखें अपनी जमीन की विस्तृत जानकारी

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जो भ्रष्ट कर्मचारी 3 साल से अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के साथ बैठक के दौरान हमने आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि उस बैठक में डीएम भी मौजूद थे.

मंत्री रामसूरत राय का बयान

"हमने आदेश दिया है कि वैसे जमे हुए भ्रष्ट अधिकारियों, जो गलत तरीके से काम करते हैं, उनकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए"- रामसूरत राय, मंत्री, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग

ये भी पढ़ें- भू-माफियाओं ने नशीली दवा खिलाकर करा लिया जमीन का एग्रीमेंट! मृतक के अंगूठे पर स्याही का निशान

मंत्री ने कहा कि जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे हल्का कर्मचारी और सीआई जैसे कर्मचारियों के खिलाफ काफी शिकायतें सामने आई हैं, जिसको देखते हुए हमने तय किया है कि ऐसे लोगों की जांच करवाकर कार्रवाई की जाए.

रामसूरत राय ने कहा कि अभी सरकार के पास कर्मचारियों की कमी जरूर है, लेकिन जल्द ही ये कमी भी पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी ग्रामीण इलाकों में हैं, उनको शहर में लाया जाएगा. साथ ही जो कर्मचारी शहरी क्षेत्रों में हैं, उनको सुदूर इलाकों में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details