अररिया: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ हर कोई अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहा है. इस क्रम में फारबिसगंज स्थित राम सेना नामक एक संगठन भी लोगों की मदद के लिए आगे आया है. ये संगठन लोगों के बीच मुफ्त में मास्क का वितरण कर रहा है.
अररिया: राम सेना ने किया लोगों के बीच मास्क का वितरण
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राम सेना नामक एक संगठन लोगों के बीच मास्क का वितरण कर रही है.
बाजारों में मास्क की कमी
गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए अब मास्क बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन बाजारों में इसकी कमी देखी जा रही है. इसी कमी को दूर करने के लिए राम सेना ने मुफ्त में मास्क वितरण का फैसला लिया है. इसके लिए उनके कारिगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
रोजाना 400 से 500 मास्क होता है तैयार
राम सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप देव ने बताया कि हमारे यहां रोजाना 400 से 500 मास्क तैयार किया जाता है. जहां से भी सूचना मिलती है, हमारे कार्यकर्ता वहां मास्क पहुंचाते हैं. मास्क तैयार करने में दो कारीगर लगातार लगे हुए हैं. ये सिलसिला पिछले 12 दिनों से चलता आ रहा है.