बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गृहमंत्री का कार्यक्रम टला, ICP सुरक्षा कर्मियों के भवन का करने वाले थे शिलान्यास - indo nepal border

इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) के सुरक्षा कर्मियों के लिए बनाए गए भवन निर्माण का शिलान्यास गृह मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले थे.

आईसीपी

By

Published : Feb 28, 2019, 9:03 AM IST

अररिया : पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईसीपी एवं लैंड पोर्ट के सुरक्षा कर्मियों के लिए अवासीय भवन का शिलान्यास करने वाले थे. इस कार्यक्रम को प्रशासनिक कारणों की वजह से रोक दिया गया है.

जिले के जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा पर आईसीपी और लैंड पोर्ट के सुरक्षा कर्मियों के लिए आवासीय भवन का शिलान्यास केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा होना था. लेकिन प्रशासनिक कारण बताते हुए उसे अगली तारीख तक रोक दिया गया है.

जानकारी देते आईसीपी के प्रबंधक आरके रमण

आईसीपी के प्रबंधक आरके रमण ने बताया कि शिलान्यास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्थानीय अतिथि के रूप में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर मंचन केसरी सहित नेपाल के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन विभाग से कार्यक्रम की सूचना मिलते ही उसे रोक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details