अररियाःपूर्णिया जोन के एनएफ रेलवे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सिमराहा रेलवे स्टेशन पर संगठन के साथ बैठक की. इसमें कर्मचारियों ने दूसरी जगह रहकर काम करने में हो रही परेशानियों को सबके बीच रखा और सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया. कर्मचारियों ने रेल चक्का जामकर आंदोलन की चेतावनी भी दी. बैठक अररिया के सिमराहा रेलवे स्टेशन पर किया गया. जिसमें दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.
एनएफ रेलवे के कर्मचारियों ने सिमराहा रेलवे स्टेशन पर की बैठक, दी आंदोलन की चेतावनी - bihar news
संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों में बदलाव के साथ रेलवे स्टेशन को बेचना या निजीकरण को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. सरकार का रवैया इस तरह का रहा तो हम सभी लोग रेल चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
![एनएफ रेलवे के कर्मचारियों ने सिमराहा रेलवे स्टेशन पर की बैठक, दी आंदोलन की चेतावनी araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5229586-thumbnail-3x2-arari.jpg)
रेलवे कर्मचारियों ने की बैठक
अररिया के सिमराहा रेलवे स्टेशन पर पूर्णिया जोन के एनएफ रेलवे कर्मचारियों की ओर से मासिक बैठक की गई. जिसमें चारों जिले के रेलवे के सभी कर्मचारी इकट्ठा हुए और संघ में अपनी परेशानियों को रखकर उसे जल्द हल करने का आह्वान किया.
कर्मचारी कर रहे सरकार का विरोध
संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों में बदलाव के साथ रेलवे स्टेशन को बेचना या निजीकरण को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. सरकार का रवैया इस तरह का रहा तो हम सभी लोग रेल चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन लगातार जारी रहेगा.