बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: रेस्ट हाउस में अवैध कार्य की सूचना पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार - araria crime news

फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने शहर के दो रेस्ट हाउस में छापामारी की. दोनों रेस्ट हाउस के संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले का जांच कर रही है.

अररिया
शहर के दो रेस्ट हाउस में अनुमंडल पदाधिकारी ने किया छापामारी

By

Published : Dec 16, 2020, 3:18 PM IST

अररिया:जिले के फारबिसगंज में अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला के द्वारा मंगलवार की देर शाम शहर के दो रेस्ट हाउस में छापामारी की गई. छापेमारी में एसडीओ के अलावा अपर एसडीओ रंजीत कुमार, संजय कुमार, राधव मिश्रा सहित फारबिसगंज थाना के पुलिस बल मौजूद थे.

रजिस्टर और कागजात में दिखी गड़बड़ी
इस दौरान शहर के एक रेस्ट हाउस में छापेमारी कर रेस्ट हाउस का रजिस्टर और प्रत्येक रुम की तलाशी ली गई. उन्होंने संचालक को आगे की कारर्वाई हेतु पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं अपर एसडीओ रणजीत कुमार के द्वारा राम मनोहर लोहिया पथ स्थित शांति रेस्ट हाउस में भी छापेमारी की गई. जहां उन्होंने रेस्ट हाउस के रजिस्टर और कमरों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कमरे से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. लेकिन रजिस्टर में गड़बड़ी और कागजात आदि को लेकर संचालक सज्जन अग्रवाल को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

"शहर में शांति व्यवस्था और किसी तरह की अवैध गतिविधि पर गुप्त सूचना मिलने पर प्रशासन की नजर बनी रहती है. इसी क्रम में उक्त रेस्ट हाउस में छापेमारी की गई. जहां एक कमरे से एक महिला पाई गई. जिसका कोई एंट्री नहीं पाया गया. वहीं अवैध आधार कार्ड जिसका कोई विवरण नहीं पाया गया. उन्होंने रेस्ट हाउस में अवैध कार्य होने से भी इंकार नहीं करते हुए कहा कि संदेहास्पद है क्योंकि एक ही कमरे को बार बार बुक किया गया है. महिला का भी बयान ले लिया गया है. बयान के दौरान महिला ने नरपतगंज के एक डीलर मुजाहिद के द्वारा बुलाने पर आने की बात कही. पुलिस इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है". - रंजीत कुमार, एसडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details