अररिया:बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर है. इस चरण में राज्य के 15 जिलों की 78 सीटों के लिए 7 नवम्बर को मतदान होगा. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.
अररिया में राहुल गांधी ने मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने ईवीएम की नई परिभाषा गढ़ डाली. आगे उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में ईवीएम के बदले 'एमवीएम' यानी मोदी वोटिंग मशीन है. बिहार में ये एमवीएम काम नहीं करेगा. इस बार यहां महागठबंधन की जीत होगी.