बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EVM हो या 'MVM' यानी मोदी वोटिंग मशीन, महागठबंधन की होगी जीत: राहुल गांधी - election in bihar

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से जनता नाखुश है. इस बार बिहार में वर्तमान सरकार के खिलाफ युवाओं में गुस्सा है.

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

By

Published : Nov 4, 2020, 4:43 PM IST

अररिया:बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर है. इस चरण में राज्‍य के 15 जिलों की 78 सीटों के लिए 7 नवम्‍बर को मतदान होगा. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.

अररिया में राहुल गांधी ने मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने ईवीएम की नई परिभाषा गढ़ डाली. आगे उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में ईवीएम के बदले 'एमवीएम' यानी मोदी वोटिंग मशीन है. बिहार में ये एमवीएम काम नहीं करेगा. इस बार यहां महागठबंधन की जीत होगी.

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से जनता नाखुश है. इस बार बिहार में वर्तमान सरकार के खिलाफ युवाओं में गुस्सा है.

जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी

4 जिलों में 24 सीटें
बता दें कि सीमांचल के चार जिलों पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में 24 विधानसभा है. जहां करीब 60 लाख मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लोकसभा चुनाव में जदयू-भाजपा गठबंधन ने सीमांचल में नया राजनीतिक प्रयोग किया था. इस बार नए सियासी समीकरण के साथ चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details