अररिया(फारबिसगंज): फारबिसगंज निवासी अररिया पीडब्लूडी में कार्यरत जेई पिछले 72 घंटे से नेपाल पुलिस की हिरासत में हैं. मामला भी गंभीर है. आरोप है कि 42 वर्षीय प्रभाष कुमार देव एक वर्ष से घर के कार्य के लिए नेपाल से एक 17 वर्षीय सुनीता कुमारी (काल्पनिक नाम) को लाकर रखा था. जब भी अकेले में मौका मिलता, वह बालिका के साथ अभद्र व्यवहार करता था.
दुराचार से तंग हो गयी थी नाबालिग
लगातार अपने ऊपर हो रहे दुराचार से तंग हो कर बालिका ने किसी कार्य से नेपाल स्थित अपने घर जाने की बात कही. आरोपी प्रभाष कुमार देव उसे लेकर नेपाल गए. जेई प्रभाष देव द्वारा हुए अभद्र व्यवहार के बारे में बालिका ने परिवार के लोगों को बताया.