अररियाःबिहार के अररिया में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी (Protest Of Workers In Araria) अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अररिया के कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. यह धरना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले अध्यक्ष अर्चना कुमारी के नेतृत्व में दिया गया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं.
यह भी पढेंःबिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, उम्मीदवारों ने किया नंग धरंग प्रदर्शन
समान वेतन की मांगःउन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों को समान वेतन, भत्ता और अन्य सुविधा दी जाए. सभी कर्मियों की सेवा पुस्तिका संधारित किया जाए. इन्हीं मांगो को लेकर धरना पर बैठे हैं. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो आगे चरणबद्ध आंदोलन होगा.
शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी की मांगःशिक्षिका किरण कुमारी ने बताया कि हमलोग 24 घंटे ड्यूटी करते हैं, इसे शिफ्ट के अनुसार किया जाए. अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह छुट्टी, वेतन सहित अन्य सुविधा दी जाए. शिक्षिका ने कहा कि अगर सरकार मांग को पूरा नहीं करती है तो हमलोगों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे और जिले से लेकर राज्य स्तर तक प्रदर्शन होगा. मौके पर लेखपाल सूरज कुमार गुप्ता, सहित अन्य रहे.