अररिया: देशभर में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर विरोध हो रहा है. जिले में 16 जनवरी को इन मुद्दों पर एक विशाल जनसभा का आोयजन होने वाला है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी, लदीदा फरजाना, प्रियंका चतुर्वेदी सहित जामिया, जेएनयू, एएमयू के कई छात्र शामिल होंगे. यह जानकारी हम है भारत के बैनर तले सदस्य दीपक दास सहित अन्य ने दी.
अररिया: 16 जनवरी को CAA- NRC के विरोध में जनसभा आयोजित, जिग्नेश मेवानी सहित ये होंगे शामिल - protest against caa
आयोजन कर्ता ने बताया कि सरकार को वर्तमान का माहौल और हालात को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग धर्म और जात से उपर उठ कर आज संविधान की रक्षा के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं, फिर भी मोदी सरकार इस कानून को वापस नही ले रही है.
आयोजन कर्ता ने बताया कि सरकार को वर्तमान का माहौल और हालात को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग धर्म और जात से उपर उठ कर आज संविधान की रक्षा के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं, फिर भी मोदी सरकार इस कानून को वापस नही ले रही है.
'लोगों को बांटने की साजिश'
आयोजनकर्ता ने कहा कि आज इस हिंदुस्तान की संस्कृति को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि मगर हमें यकीन है कि यहां के लगो अमन पसन्द करते हैं.