बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: रामनवमी पर शहर भगवामय, शोभायात्रा में 50 हजार रामभक्तों ने लगाये जय श्री राम के नारे - ETV bharat news

बिहार के अररिया में रामनवमी की धूम है. महावीर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई है. जहां चार अखाड़ों से करीब 50 हजार से ज्यादा रामभक्त शामिल हुए. शोभायात्रा में राम भक्त भगवा वस्त्र पहने ढोल नगाड़ों के साथ जय श्री राम के नारों के साथ झूमते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा
अररिया में में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा

By

Published : Mar 30, 2023, 5:23 PM IST

अररिया में में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा

अररिया: रामनवमी पर अररिया शहर भगवामय हो गया. रामनवमी की शोभायात्रा में तकरीबन 50 हजार रामभक्त शामिल हुए. रामवनवमी पर मुख्य शोभायात्रा महावीर मंदिर से (Ram Navami celebrations in Araria) निकली. इसके साथ साथ 4 अखाड़ों से भी भव्य शोभायात्रा चंद्रा चौक, बिजली ऑफिस, भगत टोला और मारवाड़ी पट्टी के महावीर मंदिर के अखाड़ा से हजारों लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में राम भक्त भगवा वस्त्र पहने ढोल नगाड़ों के साथ जय श्री राम के नारों के साथ झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें: रामनवमी पर निकाली गई विशाल शोभा यात्रा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया स्वागत.. देखने को मिली गंगा जमुनी तहजीब

श्री राम की झांकी को देखने उमड़ी भीड़:रामनवमी के दिन आसपास के प्रखंडों से भी हजारों की संख्या में लोग अररिया शहर पहुंचे. जहां इस शोभायात्रा में शामिल होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चांदनी चौक पहुंचे. शोभायात्रा में विभिन तरह की झांकी भी निकाली गई थी. घोड़े के रथ पर सवार भगवान श्री राम सीता और लक्ष्मण के साथ हनुमान जी भी मौजूद थे. जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ चांदनी चौक पर मौजूद थी.

पुलिस की निगहबानी में निकली शोभायात्रा: शोभायात्रा के आगे पुलिस की गाड़ी स्कॉट कर रही थी. शोभायात्रा के आगे एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष शिवशरण साह के साथ दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे. इसके साथ सुरक्षा को लेकर शोभायात्रा के दोनों किनारे पुलिसकर्मी और पुलिस के वाहन के साथ पुलिस अधिकारी और जवान चल रहे थे.

"शोभायात्रा को लेकर हर चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. साथ ही जिले के पुलिस जवान के साथ-साथ बीएमपी के जवान को भी दूसरे जिलों से बुलाया गया है. लोगों से उम्मीद की जा रही है कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी."-पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया

"शोभायात्रा के आगे और दोनों साइड और पीछे पुलिस के जवान तैनात है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो और शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा को संपन्न कराया जा सके."-शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीओ, अररिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details