अररिया: रामनवमी पर अररिया शहर भगवामय हो गया. रामनवमी की शोभायात्रा में तकरीबन 50 हजार रामभक्त शामिल हुए. रामवनवमी पर मुख्य शोभायात्रा महावीर मंदिर से (Ram Navami celebrations in Araria) निकली. इसके साथ साथ 4 अखाड़ों से भी भव्य शोभायात्रा चंद्रा चौक, बिजली ऑफिस, भगत टोला और मारवाड़ी पट्टी के महावीर मंदिर के अखाड़ा से हजारों लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में राम भक्त भगवा वस्त्र पहने ढोल नगाड़ों के साथ जय श्री राम के नारों के साथ झूमते नजर आए.
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर निकाली गई विशाल शोभा यात्रा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया स्वागत.. देखने को मिली गंगा जमुनी तहजीब
श्री राम की झांकी को देखने उमड़ी भीड़:रामनवमी के दिन आसपास के प्रखंडों से भी हजारों की संख्या में लोग अररिया शहर पहुंचे. जहां इस शोभायात्रा में शामिल होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चांदनी चौक पहुंचे. शोभायात्रा में विभिन तरह की झांकी भी निकाली गई थी. घोड़े के रथ पर सवार भगवान श्री राम सीता और लक्ष्मण के साथ हनुमान जी भी मौजूद थे. जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ चांदनी चौक पर मौजूद थी.