'कश्मीर से धारा 370 हटाकर BJP ने अपने पूर्वजों के सपने को किया साकार' - अररिया खबर
जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर से 370 हटाकर और राम मंदिर निर्माण की तारीख बताकर अपने पूर्वजों के सपने को साकार किया है.
अररिया: जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया.
इस दौरान सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर से 370 हटाकर और राम मंदिर निर्माण की तारीख बताकर अपने पूर्वजों के सपने को साकार किया है.
सपनों को किया साकार
इस बैठक में सम्राट चौधरी ने कहा कि एक समय ऐसा था कि जब लोग भाजपा के लोगों से कहा करते थे कि मंदिर तो बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. विधान परिषद ने कहा कि आज भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में संवैधानिक तरीके से मंदिर की नींव डाली और तारीख भी बताया. उन्होंने कहा कि जनसंघ के संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चलेग. पार्टी ने 1952 के इस संकल्प को भी 2020 में पूरा करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्र में जन्मदिवस पर पूरे बिहार में 70 जगह पर कार्यक्रम का आयोजित करते हुए पूरा सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.