बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: CM नीतीश के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू, डीएम ने लिया सभा स्थल का जायजा

सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है. अररिया कॉलेज को बेहतरीन ढंग से सजाया जा रहा है.

patna
डीएम

By

Published : Jan 3, 2020, 12:04 PM IST

अररिया:आगामी 6 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अररिया कॉलेज में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. डीएम सहित एडीएम, एसडीओ और अन्य विभागीय अधिकारी लगातार कॉलेज में बन रहे सभा स्थल का जायजा लेने पहुंच रहे हैं.

कॉलेज में चल रही तैयारी

जिला प्रशासन की तैयारी
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारी करने में जुटा हुआ है. सुबह-शाम विभागीय अधिकारियों की ओर से सभा स्थल से लेकर राजा पोखर तक तैयारियों का लगातार जायजा लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कॉलेज के छात्रों ने खुशी जताई. एक छात्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कॉलेज की रूपरेखा पूरी तरह से बदल गई है. छात्र ने अपनी परेशानियों को प्राचार्य के माध्यम से सीएम तक पहुंचाने की उम्मीद जताई.

सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

योजनाओं का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अररिया कॉलेज को बेहतरीन ढंग से सजाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जायजा लेंगे. साथ ही वे लोगों की समस्याओं से भी रूबरू होंगे.

यह भी पढ़ें-पोस्टर वॉर: अब JDU-RJD में गरीबों का राज Vs अपराधियों का राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details