अररियाःविद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा (Saraswati Puja In Bihar) का दिन करीब आते ही शहर में मूर्तिकारों का जमावड़ा लगने लगा है. जिधर नजर दौड़ाएं सड़क के किनारे मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण करते कलाकार नजर आएंगे. लेकिन इस बार ठंड अधिक होने के कारण कम संख्या में प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. इक्का-दुक्का कलाकार ही मूर्ति बनाते नजर आ रहे हैं. धूप कम निकलने के कारण मूर्ति समय से तैयार नहीं हो पा रही है. मूर्तिकार संतोष पंडित ने बताया कि मिट्टी की प्रतिमा होने के कारण सूखने के लिए इसे धूप की आवश्यकता होती है, लेकिन धूप नहीं निकलने के कारण प्रतिमाओं को सुखाने में दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ें-मां सरस्वती की प्रतिमा निर्माण पर महंगाई का असर, 500 से 15 हजार रुपये तक बिक रही हैं मूर्तियां
हर वर्ष की तरह अररिया शहर में सिकटी प्रखंड के तिरा से आने वाले मूर्तिकार संतोष पंडित और उनके सहयोगियों ने बताया कि प्रतिमा बनाना हमारा पुश्तैनी काम है. पहले हमारे पिताजी शहर आकर मूर्ति निर्माण करते थे. अब हमलोग ये काम करते हैं. संतोष पंडित ने बताया कि हम लोग बस स्टैंड रोड में बैंक के पास वर्षों से अपना तंबू लगाकर मां सरस्वती की बड़ी-छोटी प्रतिमा का निर्माण करते हैं, लेकिन इस बार ठंड अधिक होने के कारण इसमें कमी आई है.
संतोष पंडित ने आगे बताया कि पूरे साल हम सभी इसी दिन का इंतजार करते हैं कि प्रतिमा की बिक्री से हमें आमदनी होगी. लेकिन इस बार ठंड ने सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है. ऐसे अभी समय है, इसलिए उम्मीद है कि प्रतिमा सूख जाएगी.