बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क बंद होने के कारण बढ़ी परेशानी, गर्भवती महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म - अररिया लेटेस्ट न्यूज

अररिया में एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए अस्पताल जाना चाहती थी, लेकिन सरकारी सिस्टम के बैरिकेटिंग ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद उक्त महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

araria
अररिया

By

Published : Sep 30, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 3:43 PM IST

अररिया:जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां प्रसव से पीड़ित महिला ने सड़क बंद होने के कारण सड़क के किनारे ही बच्चे को जन्म दिया है. जिले के पलासी प्रखंड अंतर्गत धर्मगंज पंचायत के पंकज उद्धव की 22 वर्षोय पत्नी पूनम देवी के प्रसव के समय पूरा हो गया था. महिला के परिजन गाड़ी से लेकर अररिया सदर अस्पताल आ रहे थे. लेकिन जीरो माइल के पास पुल धंसने की वजह से एनएच 327 ई रविवार दोपहर से ही आवागमन बंद है. इस वजह से वाहन चालक ने उसे पुल से दूर ही उतार दिया.

रास्ते में बच्चे को दिया जन्म
महिला के परिजन मीरा देवी ने कहा कि आधा किलोमीटर पैदल चलकर आए हैं. इस वजह से महिला का दर्द और बढ़ गया. इसके बाद तैनात पुलिस अधिकारी से अपील की गई कि एक ई रिक्शा या रिक्शा पर मरीज को लेकर उस पार होने दिया जाए. लेकिन पुलिस अधिकारी ने एक नहीं सुनी और कहा कि ऊपर का आदेश है किसी को जाने नहीं दिया जाएगा. सिर्फ पैदल ही आ सकते हैं. पुलिसकर्मी ने कहा हम कुछ नहीं कर सकते हैं. बैरिकेटिंग के अंदर कोई वाहन को जाने नहीं दे सकते है. महिला को पैदल ही अस्पताल जाना होगा.

जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य
पुलिसकर्मी ने कहा कि आला अधिकारी से आर्डर लेकर आए तभी बैरीकेटिंग के अंदर वाहन को जाने दिया जाएगा. हम कुछ नहीं कर सकते महिला को पैदल ले जाइए. इसके बाद पैदल आने के क्रम में महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया. इसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो एंबुलेंस भेजकर जच्चा-बच्चा को अस्पताल बुलाकर उसका प्राथमिक उपचार किया गया. जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details