पटना:बिहार की स्थापना का आज 110वां साल है. ऐसे में राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम (Bihar Diwas Program In Patna)का उद्धाटन करेंगे. बिहार में इस बार 3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है. जिसको लेकर बिहार के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज बिहार दिवस की शुरुआत बिहार के विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर की. साथ ही कई जिलों में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें:Bihar Diwas 2022: आज 110 साल का हुआ बिहार, CM नीतीश करेंगे 'विशेष' कार्यक्रम का उद्घाटन
अररिया में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी:बिहार दिवस पर अररिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में नेताजी सुभाष स्टेडियम से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. बच्चों ने इस दौरान 'जन जन का यह नारा बिहार हमरा सबसे प्यारा का नारा लगाया'. डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि बिहार दिवस पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही फैंसी फुटबॉल और वॉलीबाल मैच का भी आयोजन किया जाएगा.
दरभंगा में बिहार दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत: प्रभात फेरी निकाल कर स्कूली बच्चों ने 'बिहार दिवस मनाएंगे, घर-घर दीप जलाएंगे' के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली. जिसको हरी झंडी दिखाकर डीएम राजीव रौशन ने रवाना किया. बिहार दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता और नेहरू स्टेडियम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
मुजफ्फरपुर में बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान डीएम प्रणव कुमार समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने बिहार और जिलेवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं इस मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. लखीसराय में बिहार दिवस पर आर लाल कॉलेज मैदान से प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही डीएम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. लाल कॉलेज मैदान में किसान मेला भी लगाया जाएगा. वहीं शाम को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.