अररिया:विधानसभा आम निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में स्वीप गतिविधि के तहत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा रहमान की देखरेख में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों ने शहर के चांदनी चौक से प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया.
अररिया: मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी - अररिया में प्रभात फेरी
अररिया में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने प्रभात फेरी निकाला. इस दौरान लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
मतदान करने के लिए प्रेरित
इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी ने एडीबी चौक होते हुए बस स्टैंड तक मार्च किया गया. इस प्रभात फेरी के माध्यम से अररिया जिले के मतदाताओं को सात नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान अररिया का है आह्वान, शत-प्रतिशत हो मतदान. प्रभात फेरी में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, नोडल पदाधिकारी स्वीप, श्रम अधीक्षक, खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस औऱ संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद रहे.